प्रभा कंपनी के श्रमिकों ने काम बंद कर किया धरना-प्रदर्शन

0

7 जून। वेतन बढ़ोत्तरी सहित विभिन्न माँगों को लेकर प्रभा कंपनी के श्रमिकों ने काम बंद कर धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उन्होंने चेताया, कि यदि जल्द माँग पूरी न हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

बिहार के जयनगर स्थित प्रभा कंपनी के श्रमिक सोमवार को माँगों को लेकर काम बंद कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा, वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है जबकि ओवरटाइम काम कराया जा रहा है। वर्ष 2018 में वेतन ठीक था, जबकि आज महंगाई बढ़ गई है और अब कंपनी कम वेतन दे रही है। धरना स्थल पर पहुँचे एचआर हेड योगेंद्र बिष्ट ने श्रमिकों को समझाने की कोशिश की, मगर श्रमिक माँग पर अड़े रहे। धरना देने वालों में बहादुर, मंगल सिंह, रंजन कुमार, सुनील कुमार शामिल थे। कंपनी प्रबंधन के आश्वासन पर श्रमिक धरना समाप्त करने को राजी हुए। कंपनी के एचआर हेड योगेंद्र बिष्ट ने बताया श्रमिकों की जो भी माँगे थीं उन्हें मौखिक तौर पर मान लिया गया है। दो चार श्रमिक हैं जो कंपनी का माहौल बिगाड़ रहे हैं।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment