11 जुलाई। श्रमिक आंदोलन के शिखर पुरुष ब्रजमोहन ‘तूफान’ की 102वीं जयंती का हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय कार्यालय में समाजवादी समागम की तरफ से आयोजन एक यादगार कार्यक्रम रहा। प्रो. राजकुमार जैन की अध्यक्षता में तीन घण्टे तक संस्मरणों और श्रद्धांजालियों का सिलसिला था जिसमें तीन पीढ़ी के मजदूर नेताओं, समाजवादी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और परिवारजनों ने योगदान किया। श्री तूफान के चित्र पर माल्यार्पण और उनके विचार सूत्रों के एक संकलन के वितरण से शुरू आयोजन में उनके विद्यार्थी जीवन, समाजवादी युवक आंदोलन, हिंद मजदूर सभा के निर्माण, दिल्ली की राजनीति में योगदान और देश-विदेश में हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी पत्रकारिता में भूमिका के बारे में यादों की चर्चा की गयी। उनके जीवन में आचार्य नरेंद्रदेव, जयप्रकाश नारायण और लोहिया के प्रभाव और स्वयं उनके द्वारा दिल्ली और पंजाब में समाजवादियों के मार्गदर्शन का विस्तार से उल्लेख हुआ। उनके विनोदी स्वभाव, निडर व्यक्तित्व, आत्मीय व्यवहार और बेदाग सार्वजनिक जीवन के प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख हुआ।

ब्रजमोहन तूफान स्मृति समारोह में हिंद मजदूर सभा, महिला दक्षता समिति, समाजवादी शिक्षक मंच, जयप्रकाश फाउण्डेशन, नागरिक मंच, मधु लिमये शताब्दी समिति, समाजवादी समागम और सुनील मेमोरियल ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया। डॉ आनंद कुमार, मंजू मोहन, मीरा सीकरी, दिलीप तलवार, बृज भारद्वाज, महेंद्र शर्मा, जसपाल दुग्गल, विजय प्रताप, रमाशंकर सिंह, अनिल ठाकुर, सोमनाथ भारती, राकेश कुमार, शम्भूनाथ सिंह, संतप्रकाश, संजय कनौजिया आदि शामिल हुए। कार्यक्रम संचालन हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने किया।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















