मिट्टी सत्याग्रह यात्रा के कार्यक्रम

0

4 अप्रैल। खेती-किसानी को कॉरपोरेट हमलों से बचाने तथा किसान आंदोलन के समर्थन में 12 मार्च से देश के विभिन्न स्थानों से शुरू हुई मिट्टी सत्याग्रह यात्रा (जिसका दूसरा चरण 30 मार्च को दांडी से शुरू हुआ) गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब होते हुए 4 अप्रैल की शाम को शाहजहांपुर बार्डर पर पहुंचेगी। 4 अप्रैल को मिट्टी सत्याग्रह के समर्थन में शाम 7 से 9 तक एक ट्विटर अभियान चलाया जाएगा। यात्रा में शामिल मेधा पाटकर, सुनीलम, गुड्डी समेत यात्रियों ने लोगों से मिट्टी सत्याग्रह से जुड़ने और इसके समर्थन में ट्वीट तथा रिट्वीट करने की अपील की है। ट्विटर अभियान के लिए इस हैशटैग का उपयोग करें- #MittiSatyagraha

मिट्टी सत्याग्रह यात्रा का 5-6 अप्रैल का कार्यक्रम इस प्रकार है-

0 शाहजहांपुर बार्डर – 9 से 11 बजे

0 टिकरी बार्डर – (पकौड़ा चौक), बहादुरगढ़ – 2 बजे

0 6 अप्रैल – गाजीपुर बार्डर 9 से 11 और सिंघु बार्डर 2 बजे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-

7738082170, 9029277751, 8447715810, 6261314188


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment