तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी से भारत की आन पर ऑंच : कनाडा के प्रख्यात लोगों ने चिंता जताई

0

26 जुलाई। कनाडा के 50 से ज्यादा प्रतिष्ठित नागरिकों ने भारत के राष्ट्रपति और भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर पत्रकार और मानवाधिकार रक्षक तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की है। हस्ताक्षरकर्ताओं में लेखक मार्गरेट एटवुड, एलिस मोजर, यवेस एंगलर, रोहिंटन मिस्त्री, कलाकार गिसेले अमांटिया, फ़्रेडा गुटमैन, ह्यूमन राइट्स के पूर्व निदेशक और यूरोप काउंसिल के उप महासचिव पीटर ल्यूप्रेक्ट, मानवाधिकार वकील पर्ल एलियाडिस, यावर हमीद, डॉ. एलेन पावर, प्रोफेसर, क्वीन्स यूनिवर्सिटी सहित अन्य प्रख्यात लोग शामिल हैं।

भारत के राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरवी रमना को लिखे पत्रों में वे सीतलवाड़ और गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरबी श्रीकुमार की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हैं और कहते हैं, “इनकी गिरफ्तारी और हिरासत के आसपास की परिस्थितियों से संकेत मिलता है, कि उचित कानूनी प्रक्रिया और राजनीतिक सक्रियता को परेशान कर दिया गया है।” वे आगे कहते हैं, “इस तरह की कार्रवाइयाँ उस देश की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के लिए खतरा हैं जिसके आप मुखिया हैं, जो दशकों से एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में सम्मानित और कानून के शासन द्वारा शासित है।” इन सभी ने तुरंत हस्तक्षेप की माँग करते हुए कहा, “सीतलवाड़ और श्रीकुमार के खिलाफ सभी आरोप हटाकर उन्हें तत्काल रिहा कर दिया जाए।”

दुनिया भर से लोग और अधिकार समूह पहले भी सीतलवाड़ के समर्थन में सामने आ चुके हैं। CIVICUS, वैश्विक नागरिक समाज गठबंधन, ने भी तीस्ता सेतलवाड़ की गिरफ्तारी की निंदा की थी, और भारत सरकार से मानवाधिकार रक्षकों को निशाना बनाना बंद करने का आह्वान किया था। “मानवाधिकार रक्षक तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी गुजरात नरसंहार को लेकर न्याय और जवाबदेही के लिए उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें डराने और चुप कराने की एक स्पष्ट रणनीति है।

मानवाधिकार रक्षकों के संरक्षण के लिए ऑब्जर्वेटरी, वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन अगेंस्ट टॉरचर (OMCT) और इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर ह्यूमन राइट्स (FIDH) ने भी तीस्ता सीतलवाड़, संजीव भट्ट और आर.बी. श्रीकुमार की मनमानी गिरफ्तारी और हिरासत की निंदा की थी और सीतलवाड़ को निशाना बनाए जाने और उनके खिलाफ अभियोजन पर चिंता जताई थी, क्योंकि गिरफ्तारी का उद्देश्य स्पष्ट रूप से 2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करनेवाले उनके काम के लिए उन्हें दंडित करना है।” उन्होंने भारतीय अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से बिना शर्त तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्रीकुमार और संजीव भट्ट को रिहा करने की अपील की थी। साथ ही उनके किसी भी तरह के उत्पीड़न को रोकने का अनुरोध किया था।

ह्यूमन राइट्स वॉच सेतलवाड़ की तत्काल रिहाई का बयान जारी करनेवाले पहले समूहों में से एक था। ह्यूमन राइट्स वॉच की दक्षिण एशिया निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने कहा, “ये गिरफ्तारी स्पष्ट रूप से गुजरात दंगों के पीड़ितों के लिए न्याय दिलाने की मुहिम और सत्ता में बैठे लोगों को जवाबदेह ठहराने का प्रयास करने का प्रतिशोध है।” “कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि हिंसा हुई थी, या कि न्याय की आवश्यकता है, और फिर भी अधिकारी तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ वर्षों से आपराधिक आरोप लगा रहे हैं और उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं।”

(‘सबरंग इंडिया’ से साभार)

Leave a Comment