26 नवंबर को देशभर में किसान राजभवन मार्च करेंगे – संयुक्त किसान मोर्चा

0
Kisan ekta morcha

25 अक्टूबर। मंगलवार को संयुक्त मोर्चे की संयोजन समिति एवं मसविदा समिति की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर सभी राज्यों की राजधानियों में किसानों का राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया गया।

किसान नेताओं ने बताया कि विभिन्न राज्यों में राजभवन मार्च की तैयारियां जारी हैं तथा सभी राज्यों में किसान संगठनों की  तैयारी बैठकें की जा रही हैं।

राजभवन मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 14 नवंबर को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी संगठनों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्यपाल को दिए जानेवाले ज्ञापन के मुद्दों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।

इस ड्राफ्ट को जनरल बॉडी की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।

बैठक में वन संरक्षण कानून में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे संशोधनों की निंदा की गई तथा इसके खिलाफ देशभर के आदिवासी संगठनों द्वारा किए जा रहे संघर्ष के साथ 15 नवंबर को (शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर) एकजुटता प्रदर्शित करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान किसान नेता परमजीत सिंह के 380 दिन तक सतत रूप से चले किसान आंदोलन में विशिष्ट योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में हन्नान मोल्ला, डॉ. दर्शन पाल, युद्धवीर सिंह, मेधा पाटकर, राजाराम सिंह, अतुल अनजान, सत्यवान, डॉ. अशोक धावले, अविक साहा, सुखदेव सिंह, रमिन्दर सिंह, विकास शिशिर एवं डॉ. सुनीलम शामिल हुए।

 जारीकर्ता –
डॉ दर्शन पाल, हन्नान मोल्ला, जोगिंदर सिंह उगराहां, युद्धवीर सिंह


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment