3 नवंबर। आज यात्रा में तेलंगाना महिला और ट्रांसजेंडर संगठनों की संयुक्त कार्रवाई समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। लिंग आधारित हिंसा के मुद्दे पर काम करनेवाली ‘भूमिका कलेक्टिव’ की सत्यवती कोंडावीती ने राहुल गांधी से मुलाकात की और तेलंगाना की हालिया बहु-हितधारक रिपोर्ट के साथ एक ज्ञापन सौंपा। अमन वेदिका की अंबिका ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की और सड़कों पर अनाथ बच्चों की स्थिति और उन पर होनेवाले अत्याचारों की दुर्दशा को साझा किया, और इस संकट पर एक डेटा प्रस्तुत किया।
आज नागरिक समाज कार्यकर्ता योगेंद्र यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और वरिष्ठ नेताओं ने महाराष्ट्र के कराड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नफरत छोड़ो संविधान बचाओ-जन संवाद यात्रा, जो कोल्हापुर से शुरू हुई और 11 नवंबर को नांदेड़ में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी, आम नागरिकों की तरफ से भारी समर्थन के इजहार के साथ सांगली पहुंच गई।
यात्रा शिवमपेट गांव, संगारेड्डी, तेलंगाना में स्थगित हुई।
नागरिक समाज संगठन – भारत जोड़ो यात्रा
संपर्क करें : 9935880422
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















