बेलसोनिका यूनियन ने संयुक्त किसान मोर्चा को मजदूर-किसान पंचायत का दिया आमंत्रण

0

16 नवम्बर। हरियाणा के आईएमटी मानेसर में मारुति के कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलसोनिका प्लांट की बेलसोनिका मजदूर यूनियन ने आगामी 20 नवंबर को मजदूर-किसान पंचायत का ऐलान किया है। बेलसोनिका यूनियन के सदस्यों ने मजदूर किसान पंचायत का आमंत्रण पत्र संयुक्त किसान मोर्चा को दिया। बीते सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी आगामी रणनीतियों पर चर्चा के लिए दिल्ली में बैठक का आयोजन किया था। जिसमें बेलसोनिका मजदूर यूनियन के सदस्य भी शामिल हुए थे। बैठक के अंत में बेलसोनिका यूनियन ने किसान नेता राकेश टिकैत, संयोजक डॉ. दर्शनपाल, जोगिंदर सिंह उगराहां व अन्य किसान नेताओं से मुलाकात की और मजदूर-किसान पंचायत में शामिल होने का आग्रह करते हुए निमंत्रण पत्र दिया।

यह पंचायत गुड़गांव में डी.सी. कार्यालय के सामने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा धरना स्थल पर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। जारी आमंत्रण पत्र में इस पंचायत को ‘सांझा दुश्मन-सांझी लड़ाई’ का नाम दिया गया है। यूनियन के सदस्यों ने कहा, कि जब किसान और मजदूरों का दुश्मन एक है, तो अब लड़ाई भी एकसाथ लड़नी होगी। बेलसोनिका यूनियन ने कहा है, कि मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए 4 लेबर कोड्स के लागू होते ही 44 केन्द्रीय श्रम कानूनों का अस्तित्व स्वतः समाप्त हो जाएगा। इतना ही नहीं, कुछ फैक्ट्री मालिकों ने व्यवहार में इन लेबर कोड्स को लागू करना शुरू भी कर दिया है।

(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)

Leave a Comment