28 दिसंबर। बीसीकेयू की आमसभा 28 दिसंबर को ईसीएल मुगमा क्षेत्र 10 नंबर आउटसोर्सिंग के समीप मैदान में हुई। यूनियन के महामंत्री पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियां मजदूरों का शोषण कर रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मजदूरों के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोयला मजदूरों के 11वें वेतन समझौते के लिए कोल इंडिया प्रबंधन ने 3 जनवरी को बैठक बुलाई है। बैठक में यदि सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ, तो 7 जनवरी को रांची में आयोजित ट्रेड यूनियनों की बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।
अरूप चटर्जी ने कहा कि क्षेत्र के मलिकडीह और बड़ईगड़ा गाँव में पेयजल के लिए उच्च प्रबंधन से वार्ता कर निदान निकाला जाएगा। केंद्रीय सचिव अगम राम ने कहा कि आउटसोर्सिंग मजदूरों की वेतन वृद्धि के लिए प्रबंधन को माँगपत्र सौंपा गया है। यदि वार्ता कर सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। आमसभा में राकेश मंडल, सोहनलाल मंडल, रंजीत मंडल के नेतृत्व में दर्जनों मजदूर बीसीकेयू में शामिल हुए।
(Lagatar News से साभार)