5 जनवरी। महाराष्ट्र राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की ओर से अपनी विभिन्न माँगों को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में धरना दिया गया। इस धरने में प्रदेश भर से आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
प्रमुख माँगें –
# आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा व वेतन दिया जाए। आधे वेतन के बदले मासिक पेंशन मिले।
# राजभाषा में नया कुशल मोबाइल फोन व पोषाहार ट्रैक एप उपलब्ध कराया जाए।
# बच्चों के पूरक पोषाहार और अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराएं।
# आंदोलन में सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तत्काल एकमुश्त लाभ देने तथा सर्वसुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण किये जाएं।
(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.