7 जनवरी। कर्नाटक से एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है जहाँ मंदिर में दलित महिला के प्रवेश करने पर उसके साथ मारपीट की गई है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि मंदिर के अंदर चार लोग मौजूद हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है। उसमें से एक शख्स अचानक कुछ कहते-2 महिला पर टूट पड़ता है, और उसके बाल पकड़ कर खींचने लगता है। वह महिला को मंदिर के बाहर निकालने पर तुला हुआ था, जबकि महिला बाहर जाना नहीं चाहती थी।
वीडियो में शख्स को महिला के बाल पकड़ कर घसीटे जाते देखा जा सकता है। जब महिला बाहर जाने को तैयार नहीं होती तो वह शख्स उसे थप्पड़ भी मारने लगता है। हालांकि किसी तरह वह महिला को घसीटते हुए बाहर लेकर चला जाता है, और फिर उसे दो-तीन थप्पड़ जड़ देता है। इतना ही नहीं, वह महिला को डंडे से भी पीटने की कोशिश करता है। हैरानी की बात ये है कि वहाँ मौजूद बाकी पुजारी ये तमाशा चुपचाप देख रहे होते हैं। पीड़िता हेमवती ने अमृतहल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी अमृतहल्ली इलाके में लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के ‘धर्मदर्शी’ मुनिकृष्णा हैं, जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.