30 जनवरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीते शुक्रवार को दिनभर धरना प्रदर्शन का दौर जारी रहा। छात्रों का एक वर्ग विगत 26 जनवरी को संघमित्रा महिला हॉस्टल में समाजशास्त्र की एक छात्रा द्वारा बाबासाहेब के चित्र का अपमान करने का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठ गया। प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, कि बाबासाहेब का चित्र फेंकने वाली छात्रा एबीवीपी से जुड़ी हुई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से 3 घंटे बात भी की, परंतु उसका भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। छात्रसंघ के नेता बसंत कुमार कन्नौजिया ने मीडिया के हवाले से बताया कि जो यूनिवर्सिटी बाबासाहब के नाम पर है, वहाँ पर उनका ऐसा अपमान नहीं होना चाहिए था। प्रॉक्टर प्रो. बीबी मलिक ने मीडिया के जरिये बताया कि इस मामले में आरोपी के परिवारीजनों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा।