पुनर्वास को लेकर बोकारो स्टील प्लांट विस्थापितों का जल सत्याग्रह

0

5 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्थित बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापित पुनः आंदोलन को विवश हैं। अपनी जमीन देकर बोकारो स्टील प्लांट को स्थापित करने वाले विस्थापित पुनर्वास के लिए जमीन की माँग कर रहे हैं। अपनी माँगों को लेकर विस्थापितों ने सेक्टर 9 स्थित कूलिंग पौंड में अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आंदोलन विस्थापितों को पुनर्वास करने के लिए जमीन देने में डीपीएलआर कार्यालय के द्वारा की जा रही अनदेखी और मनमानी के खिलाफ है।

विस्थापितों ने ईटीवी भारत न्यूज के हवाले से बताया कि हम लोग चाहते हैं कि हमें रहने के लिए जमीन दी जाए और अतिक्रमण करने वाले 33 लोगों पर कार्रवाई हो, ताकि विस्थापितों को न्याय मिल सके। अब विस्थापित झूठे आश्वासन को नहीं मानेंगे और इसी तरह ठंड में जल सत्याग्रह जारी रहेगा। विदित हो कि बीते दिसंबर महीने में भी विस्थापितों ने जल सत्याग्रह किया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने विस्थापितों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। प्रशासन के आश्वासन के बाद विस्थापितों ने अपना जल सत्याग्रह रोक दिया था, किंतु समस्या का समाधान नहीं होने पर विस्थापित दोबारा जल सत्याग्रह के लिए मजबूर हैं।

Leave a Comment