भिक्षाटन कर विरोध दर्ज जताएंगे झारखंड के अनुबंधित पारा स्वास्थ्यकर्मी

0

5 फरवरी। झारखंड में अनुबंधित पारा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल का 20वाँ दिन भी बेनतीजा रहा। वहीं विगत दो हफ्तों से आमरण अनशन पर बैठे 21 में से 12 लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। किसी भी विभागीय पदाधिकारी या सरकार की ओर से किसी प्रकार की वार्ता नहीं हुई है। जिसको लेकर अनुबंधकर्मियों में काफी रोष है, और सभी ने सरकार को आईना दिखाने के लिए 7 फरवरी को भिक्षाटन करने का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की हालत अब भी गंभीर है। उनका इलाज रिम्स में चल रहा है। अन्य का सदर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई सुध नहीं ली गई है। अनशनकारियों ने कहा कि आमरण अनशन लगातार चल रहा है। अब लग रहा है, कि कुछ अनहोनी होगी तभी सरकार इसमें कुछ सुनवाई करेगी।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment