अंबाला शामली एक्सप्रेस-वे पर जमीन अधिग्रहण पर हंगामा, मुआवजा न मिलने आक्रोश में किसान

0

8 फरवरी। हरियाणा में अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे को लेकर बुधवार को अंबाला के गाँव कोड़वा में किसानों और प्रशासन के बीच टकराव हो गया। भारतीय किसान यूनियन(चढूनी ग्रुप) प्रशासन के विरोध में उतर आया है। किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। किसान यहाँ जमीन अधिग्रहण के खिलाफ लंबे समय से धरना दे रहे हैं। बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर एक्सप्रेस-वे को लेकर कार्य कराने पहुँचे। यहाँ पर किसान पहले से ही धरने पर बैठे थे। जैसे ही एनएचएआई द्वारा जेसीबी मशीन से जमीन पर खुदाई शुरू की गई वैसे ही भारतीय किसान यूनियन(चढूनी ग्रुप) के कई किसान नेता मौके पर पहुँच गए, और उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया।

दैनिक भास्कर की न्यूज के मुताबिक, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और जिला प्रशासन कोड़वा में जमीन पर कब्जा लेने पहुँचा है, लेकिन किसान फसल का मुआवजा न मिलने के कारण जमीन पर कब्जे की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। किसानों ने मीडिया के हवाले से बताया कि मुआवजे को लेकर अभी तक मामले लंबित हैं। उन्हें जमीन पर मौजूद नलकूप, भवन आदि का भी मुआवजा देना चाहिए। इस दौरान एसडीएम ने भी काफी समझाने का प्रयास किया मगर किसान विरोध करते रहे। प्रशासन ने किसानों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें किसानों के साथ वार्ता कर इस मामले में समाधान किया जाएगा।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment