महरौली की झुग्गियों पर चला डीडीए का बुलडोजर

0

11 फरवरी। देश में बुलडोजर राज का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजधानी दिल्ली के दक्षिणी जिले महरौली का है, जहाँ बुलडोजर ने गरीबों के आशियाने झुग्गी झोपड़ी पर कहर बरपाया है। इसका झुग्गीवासियों ने जमकर विरोध किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी कार्रवाई में बाधा न आने देने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है। इस दौरान तोड़फोड़ का विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। डीडीए के विरोध में झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया। एआईसीसीटीयू के सदस्य आकाश ने मीडिया के जरिये बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे डीडीए के कुछ अधिकारी बुलडोजर के साथ झुग्गियों में पहुँचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

उन्होंने आगे बताया कि डीडीए की इस कार्रवाई का लोगों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। आकाश ने आरोप लगाया कि इस दौरान पुलिसवालों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने बताया, कि बुलडोजर को रोकने गयी एक लड़की को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आकाश ने आगे बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है, जिस पर अभी सुनवाई जारी है। उनका अनुमान है कि हाईकोर्ट आगामी 16 फरवरी तक इस विध्वंस पर रोक लगा सकता है। विदित हो, कि दक्षिणी जिले में तुगलकाबाद किला इलाके में रहनेवाले झुग्गीवासियों को भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग ने झुग्गियों को खाली करने का निर्देश दिया है। जिसके विरोध में झुग्गीवासी लगातार प्रदर्शन कर माँग कर रहे हैं, कि बिना पुनर्वास किये झुग्गियों का न तोड़ा जाये।

(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment