25 फरवरी। जातिगत हिंसा के एक मामले का धुआँ शांत नही होता, कि दूसरे मामले की चिंगारी जल उठती है। ताजा मामला राजस्थान के उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के शोभावास गाँव का है जहाँ दलित युवक की शादी में दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। जैसे ही दलित युवक घोड़ी पर चढ़ा, राजपूत समुदाय के कुछ लोगों ने युवक और बारात पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस बवाल में कई बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही दो मासूम बच्चों के सिर पर गहरी चोट भी आई है जिसके बाद लहुलुहान हालत में उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की।
दलित टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि गाँव के ही रहने वाले उच्चजाति के मोहन सिंह राजपूत के बेटे मोटरसाइकिल पर आए और शादी में जमकर उत्पात मचाया। पहले मोटरसाइकिल से बारातियों को टक्कर मारी और उसके बाद जातिगत गाली गलौच करते हुए पथराव शुरू कर दिया, जिसमें परिवार और रिश्तेदारी में आए कई लोग घायल हो गए, और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। इस घटना के बाद पूरे गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित दलित परिवार की शिकायत पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुँची और मामले की जाँच शुरू की। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की जाँच की जा रही है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.