उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं का फिर आंदोलन का एलान

0

3 मार्च। उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं ने एक बार फिर देहरादून में सत्याग्रह आंदोलन चलाने का ऐलान किया है। इन युवाओं की माँग भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जाँच कराने की है। गौरतलब है कि पेपर लीक और भर्ती घोटाले के खिलाफ पिछले दिनों देहरादून की सड़कों पर हजारों युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। ऐसे में इस बार शासन-प्रशासन के साथ ही इंटेलिजेंस भी ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रही है।

बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को गांधी पार्क में सत्याग्रह करने पहुँचे बॉबी पंवार को पुलिस ने धरना देने से रोक दिया। साथ ही गांधी पार्क में धरने प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगा दिया। बॉबी पंवार ने मीडिया के हवाले से कहा, कि हम गांधीवादी तरीके से वहाँ गांधी पार्क में सत्याग्रह करना चाह रहे थे, लेकिन शासन-प्रशासन ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में आंदोलन की आजादी के अधिकारों की धज्जियां उड़ाई हैं।

प्रशासन ने गांधी पार्क के बाहर गेट के दोनों ओर धरने प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र का बैनर लगा दिया है। हम लोगों को सत्याग्रह करने से रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शासन-प्रशासन ने धरना प्रदर्शनों को लेकर दोहरी नीति अपनाई है। जिसमें राजनीतिक दलों द्वारा पोषित संगठनों के लिए अलग नियम कानून और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के लिए अलग कानून है। बेरोजगार संघ को शांतिपूर्ण प्रदर्शन से रोका जा रहा है। सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर बेरोजगारों की आवाज को नहीं दबा सकती। जब तक बेरोजगारों की माँगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल के लिए उचित स्थान न मिलने तक कल एकता विहार देहरादून में आंदोलन किया जाएगा।

(‘हिंदी खबर’ से साभार)

Leave a Comment