28 अप्रैल। मध्यप्रदेश में देवास के नागुखेड़ी स्थित एक वेयरहाउस पर गेहूँ का उपार्जन समय से नहीं होने से नाराज किसानों ने शुक्रवार को उज्जैन रोड पर चक्काजाम कर दिया, और अपनी-अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर सड़क पर बैठ गए, जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। तकरीबन एक घंटे तक चले किसानों के इस चक्काजाम प्रदर्शन के दौरान कई वाहन चालक परेशान होते रहे। किसानों की शिकायत है कि उज्जैन रोड स्थित नागुखेड़ी वेयरहाउस में उपार्जन को लेकर काफी समस्या आ रही है। दरअसल समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का दौर जारी है, लेकिन सिया में स्थित सायलो की क्षमता पूर्ण होने के बाद अब शहर के अन्य छोटे वेयरहाउसों में किसानों की गेहूँ की उपज खरीदकर रखी जा रही है, लेकिन समय पर इनकी तुलाई नहीं होने से किसान नाराज हो रहे हैं।
किसानों का आरोप है कि उज्जैन रोड स्थित नागुखेड़ी वेयर हाउस में उपार्जन को लेकर काफी समस्या आ रही है। हम्मालों द्वारा उपार्जन के लिए रुपये की माँग भी किसानों से की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि पाँच दिनों से कुछ किसान यहाँ खड़े हैं, लेकिन उनकी उपज के उपार्जन का नंबर नहीं आ रहा है। जल्दी नंबर के लिए स्थानीय कर्मचारियों द्वारा रुपये की माँग की जा रही है, जिससे क्षुब्ध होकर किसानों ने यहाँ चक्काजाम कर दिया। किसानों के प्रदर्शन व चक्काजाम की खबर मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुँचे और किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी और जाम खुलवाया।
(‘देशगाँव’ से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.