स्वराज इंडिया ने धरने पर बैठे खिलाड़ियों से जताई एकजुटता

0

29 अप्रैल। दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ स्वराज इंडिया ने भी अपनी एकजुटता का इजहार किया है। कई दिनों से यह धरना भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और अन्य प्रशिक्षकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में कार्रवाई की मांग को लेकर चल रहा है। यौन उत्पीड़न का आरोप एक नहीं कई महिला पहलवानों ने लगाया है। पुलिस के रवैये को लेकर भी उनकी नाराजगी है। पुलिस ने उनकी शिकायत को कभी गंभीरता से नहीं लिया, एफआईआर दर्ज करने की मांग पर वह आनाकानी करती रही। आखिरकार पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए तभी राजी हुई जब उसे सुप्रीम कोर्ट की ओर से कार्रवाई का डर सताने लगा।

आरोपी बृजभूषण सिंह भाजपा के बाहुबली सांसद हैं, उनके खिलाफ दूसरे भी ढेर सारे संगीन मामले लंबित हैं। यह देखते हुए कि सरकार ने, अपने इस सांसद के अपराधों और उत्पीड़न के शिकार खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के तकाजे के प्रति, आंख मूंद रखा है, स्पेशल टास्क फोर्स गठित कर निष्पक्ष तथा पारदर्शी जांच की मांग और भी मायने रखती है।

शनिवार को स्वराज इंडिया के अध्यक्ष मंडल के सदस्य अजित झा के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल जंतर मंतर पहुँचा और धरने पर बैठे खिलाड़ियों के साथ अपनी एकजुटता जताई। प्रतिनिधि मंडल में स्वराज इंडिया की दिल्ली देहात इकाई के अध्यक्ष राजीव यादव, पार्टी की दिल्ली इकाई के महासचिव निशान्त त्यागी और पार्टी की दिल्ली कार्यकारिणी के सदस्य रमन यादव भी शामिल थे। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि स्वराज इंडिया इन खिलाड़ियों की न्यायसंगत मांगों और इनके बहादुराना संघर्ष में इनके साथ है; हमें नहीं भूलना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश के लिए पदक जीत कर इन्होंने देश का मान बढ़ाया है। स्वराज इंडिया ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग दोहराते हुए खिलाड़ियों तथा उनके परिवार वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment