वाराणसी में जमीन अधिग्रहण को लेकर पुलिस और किसानों के बीच झड़प

0

17 मई। वाराणसी में पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गयी। ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए अधिग्रहीत जमीन का सीमांकन कराने पहुँची वाराणसी विकास प्राधिकरण और पुलिस की टीम पर किसानों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों को खदेड़ा। इस घटना में कुछ किसान और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर पीटा है। घरों के दरवाजे तक उखाड़ दिए व चूल्हे तोड़ डाले। इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारी की तहरीर पर रोहनिया पुलिस ने 16 नामजद और 120 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छह आरोपी हिरासत में लिये गए हैं।

किसानों ने मीडिया के हवाले से बताया कि जिस जमीन का मुआवजा दिया गया है, उसी जमीन की पैमाइश की जाए। एक अन्य किसान राहुल पटेल ने बताया कि उनकी करीब 2 बीघा जमीन ट्रांसपोर्ट नगर में गई है लेकिन उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि जब जमीन ही चली जाएगी, तो हम लोग कैसे जिंदा रहेंगे; जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। वहीं इस मसले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव खत्म होते ही वाराणसी के मोहनसराय की कृषियोग्य भूमि को गैरकानूनी तरीके से ट्रांसपोर्ट नगर व आवासीय योजना के नाम पर किसानों से हड़प कर भू-माफियाओं को देने का भाजपाई नाटक शुरू हो गया है, अब गरीबों के ऊपर बुलडोजर भी चलेगा और उन्हें घर-खेत से भाजपा सरकार बेदखल भी करेगी।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment