झारखंड में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विस्थापित

0

19 जून। अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के तीसरे दिन विस्थापितों की बैठक हुई। बैठक में समस्याओं के समाधान के लिए चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। विस्थापितों ने अपने आंदोलन को चार चरणों में बाँटकर जोरदार आंदोलन करने की योजना बनाई है। धरना-प्रदर्शन से लेकर गेट जाम, महारैली, चांडिल डैम के अधिकारियों के साथ प्रशासन, राजनीतिक दलों के नेता, जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार और वोट बहिष्कार करने तक की योजना बनाई गई है। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण धरने में शामिल विस्थापितों का बुरा हाल है।

बैठक की जानकारी देते हुए विस्थापित नेता राकेश रंजन महतो ने मीडिया के हवाले से बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में 25 जून रविवार तक शांतिपूर्वक धरना दिया जाएगा। आंदोलन के द्वितीय चरण में 26 जून सोमवार को चांडिल पुनर्वास कार्यालय का गेट जाम किया जाएगा। आंदोलन के तृतीय चरण में पाँच जुलाई बुधवार को वार्ता ना हो पाने की स्थिति में धरना स्थल से चांडिल बांध तक 116 गाँवों के विस्थापितों की अधिकार महारैली निकाली जाएगी। वहीं आंदोलन के चतुर्थ चरण में 16 जुलाई रविवार को 116 गाँवों के विस्थापितों की बैठक होगी, जिसमें प्रशासक, चांडिल डैम अधिकारी, समाजसेवी, सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करने की घोषणा की जाएगी।

Leave a Comment