24 जून। वाराणसी में राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ के परिसर में लोकनायक जयप्रकाश की मूर्ति के पास आवागमन रोकने के लिए की जा रही बैरिकेडिंग करने के खिलाफ तथा अवैध रूप से कब्जा करने के प्रतिरोध के लिए चल रहे सत्याग्रह में प्रेरणा कला मंच, लोक समिति, सर्व सेवा संघ प्रकाशन, गांधी-जेपी विरासत बचाओ संघर्ष समिति की ओर से धरना दिया गया।
वहां मौजूद इंदिरा गांधी कला केंद्र के अधिकारियों को जेपी प्रतिमा के पास जाने हेतु मार्ग देने के लिए कहा गया जिसके जवाब में उन्होंने एसडीएम द्वारा इजाजत लेने की बात कही। फलस्वरूप कल रात में बनाई गई दीवार जो अस्थायी रूप से टीन लगाकर बनाई गई है, वहीं बैठ कर प्रार्थना की गई। ‘इंदिरा गांधी कला केंद्र वापस जाओ’ के नारे भी लगाए गए।
शनिवार के प्रदर्शन में तारकेश्वर सिंह, अनोखेलाल यादव, बंदना, अजय पाल, जागृति राही, जितेन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश, सुजीत, अनूप, अशोक, प्रमोद, नंदकिशोर, विनोद जायसवाल, पूनम, रंजू सिंह, सूबेदार सिंह मौजूद रहे।
सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं से धरने में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया।
– रामधीरज
सर्व सेवा संघ, राजघाट, वाराणसी
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.