प.बंगाल के पंचायत चुनाव में जय किसान आंदोलन समर्थित उम्मीदवार स्वराज इंडिया में शामिल हुए

0

18 जुलाई। पश्चिम बंगाल में जय किसान आंदोलन और स्वराज इंडिया के प्रदेश कार्यालय में आयोजित अभिनंदन एवं योजना बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वराज इंडिया और जय किसान आंदोलन समर्थित उम्मीदवार, जो हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में लड़े थे, औपचारिक रूप से स्वराज इंडिया में शामिल हुए। उनमें से उत्तरी दिनाजपुर जिले के गोलपोखर-1 ब्लॉक के खगोर नंबर 4 और नंबर 5 ग्राम पंचायत के विजेता उम्मीदवार दीपक कुमार सिंह और बीबी अख्तरून उल्लेखनीय हैं। बांकुरा और हुगली जिलों से चुनाव लड़े विभिन्न उम्मीदवार भी स्वराज इंडिया में शामिल हुए। स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव और जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविक साहा ने नए सदस्यों को पार्टी का झंडा सौंपा।

बैठक को संबोधित करते हुए और सभी को बधाई देते हुए, राष्ट्रीय किसान नेता और जय किसान आंदोलन के संस्थापक, योगेन्द्र यादव ने कहा : “हमारे निर्वाचित उम्मीदवार किसानों, खेत-मजदूरों और ग्रामीण लोगों के हित में काम करने और भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और उत्तरदायी जन पंचायत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो लोग इस बार नहीं जीते वे भी अगले 5 वर्षों तक जनहित में काम करेंगे और मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगले चुनाव में लोग उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से पार्टी संबद्धता से ऊपर उठकर शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।”

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव और जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविक साहा ने कहा, “हम एक स्वच्छ, पारदर्शी और सही मायने में लोकतांत्रिक पंचायत प्रणाली स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। एक ऐसी प्रणाली जहां पार्टी नहीं बल्कि लोगों का अंतिम निर्णय होता है। हमारे देश की कृषि प्रणालियों और किसानों की स्थिति में तेजी से गिरावट आ रही है। बड़े कॉर्पोरेट और पूंजीपति मुनाफाखोरी के लिए कृषि पर एकाधिकार स्थापित करना चाहते हैं। केंद्र और राज्य सरकारें इन व्यापारियों के हितों में काम कर रही हैं और विकृत कृषि नीतियों को लागू कर रही हैं। इसे बदलने की जरूरत है। हम इस चुनाव में लोगों के पास इन अपीलों के साथ गए थे। हमारे दृष्टिकोण को स्वीकार करने और समर्थन देने के लिए हम लोगों के आभारी हैं और इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। हमारे निर्वाचित उम्मीदवारों और पूरी पार्टी सहित सभी उम्मीदवार चुनावी वादे को पूरा करने के लिए और बंगाल में एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक पंचायत प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।”

स्वराज इंडिया के पश्चिम बंगाल राज्य महासचिव राम बच्चन ने कहा, “इस चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों, सदस्यों, समर्थकों और स्वयंसेवकों को बधाई। जिस तरह से हमारे विजयी उम्मीदवारों ने इस अधिनायकवादी और हिंसक राजनीतिक व्यवस्था में भी डर को हराया और पार्टी के सिद्धांतों और अनुशासन पर कायम रहे, वह शिक्षाप्रद और अनुकरणीय है। पूरी पार्टी अब चुनावी वादों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी।”

उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष शंभुलाल रॉय, हुगली जिला अध्यक्ष सुशांत कांडी, बांकुरा जिला अध्यक्ष नानी रॉय और राज्य कार्यकारिणी सदस्य कल्याण सेनगुप्ता, भोला प्रसाद यादव, डॉ. रत्ना पाल, सुश्री सूफिया खातून और अन्य राज्य नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया।

Leave a Comment