छात्रों की जेब पर एक और डकैती; अब हॉस्टल किराए पर भी लगेगा 12 फीसद जीएसटी

0

30 जुलाई। महंगाई की मार सिर्फ खाने-पीने की चीजों पर ही नहीं बल्कि रहने पर भी बढ़ी है। हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को अब ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। इसका कारण है कि हॉस्टल-पीजी के किराए पर 12 फीसद जीएसटी लगेगा। अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग(एएआर) ने दो अलग-अलग मामलों में फैसला दिया है कि छात्रावासों के किराए पर अब 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जिसके चलते छात्रों को अब अधिक भुगतान करना होगा। एएआर की बेंगलुरु पीठ ने कहा कि छात्रावास, आवासीय इकाइयों के समान नहीं हैं, और इसलिए उन्हें वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) से छूट प्राप्त नहीं है।

Leave a Comment