प्याज पर निर्यात शुल्क लगाए जाने के विरोध में नाशिक में किसानों ने किया हाईवे जाम

0

24 अगस्त। पीटीआई की एक खबर के मुताबिक गुरुवार को नाशिक में पांच सौ से ज्यादा किसानों ने कुछ समय के लिए मुंबई-आगरा हाईवे जाम कर दिया। किसान प्याज पर 40 फीसद निर्यात शुल्क लगाए जाने से खफा हैं और चाहते हैं कि यह निर्यात शुल्क रद्द कर दिया जाए।

हाईवे जाम नाशिक जिले के ग्रामीण क्षेत्र चंदवाड में हुआ। कोई डेढ़ घंटे तक हाईवे पर आवाजाही ठप रही। पुलिस ने आकर जाम खत्म कराया।

प्याज पर आयात शुल्क लगाए जाने के विरोध में सोमवार से नाशिक में किसानों का आंदोलन चल रहा है। केन्द्र सरकार ने प्याज पर आयात शुल्क लगाने का फैसला 19 अगस्त को किया था। अगर सरकार अपना निर्णय नहीं बदलती है तो इस बारे में जारी की गयी अधिसूचना 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी।

मौजूदा वित्त वर्ष की शुरुआत यानी 1 प्याज निर्यात किया गया। कीमत के लिहाज से सबसे ज्यादा निर्यात बांग्लादेश, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात को किया गया।

Leave a Comment