वाराणसी में विरासत बचाओ न्याय यात्रा आज से

0
Sarva Seva Sangh

10 सितंबर। रविवार को सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल और कार्यक्रम संयोजक राम धीरज, लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के डा संत प्रकाश ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 11 सितंबर को भूदान आंदोलन के प्रणेता और भारत रत्न से सम्मानित संत विनोबा भावे की 128वीं जयंती के अवसर पर विरासत बचाओ न्याय यात्रा 4:00 बजे आदि केशव घाट से शुरू की जाएगी।

यूं तो विनोबा जी द्वारा स्थापित सर्व सेवा संघ परिसर में कार्यक्रम होना था लेकिन भारत सरकार, रेल और स्थानीय प्रशासन ने भवन को तोड़ दिया है, इसलिए यह कार्यक्रम इस वर्ष अन्यत्र किया जाएगा।

इस वर्ष विनोबा जी और जयप्रकाश जी की याद में 11 सितंबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक 1 महीने की बनारस में पदयात्रा की जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों मे सर्वोदय विचार एवं राष्ट्रीय भावना का प्रचार करना है। लोगों को यह भी बताना है कि विनोबा जी द्वारा खरीदी गई भूमि को रेलवे ने जबरन कब्जा कर लिया है। यह रेलवे की नहीं, सर्व सेवा संघ की जमीन है। प्रशासन लगातार झूठ बोल रहा है।

इसलिए 11 सितंबर को सर्व सेवा संघ के पास स्थित आदि केशव मंदिर से शुरू होकर पदयात्रा रविदास मंदिर, प्रहलाद घाट मछोदरी, विश्वेश्वरगंज होते हुए काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर तक जाएगी।

वहां पहुंचकर यात्रीगण काल भैरव को एक पत्र समर्पित करेंगे और प्रार्थना करेंगे कि जो भी अवैध और मनमानी तरीके से विरासत गिराने वालों को काल भैरव जी अपने विधान के अनुसार दंड दें ताकि वह भविष्य में कभी गैरकानूनी और मनमाना काम ना करें।

पदयात्रा के आयोजकों का कहना है कि जब सरकार, प्रशासन और न्यायालय हमारी बात को नहीं सुन रहा है तब हम बनारस के सभी देवी-देवताओं, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर, मजार, कबीर मठ आदि जगहों पर जाएंगे और सबसे प्रार्थना करेंगे कि सरकार को सन्मति दे भगवान।

पदयात्रा में वरिष्ठ समाजवादी व लोकतंत्र सेनानी विजयनारायण, सुरेश सिंह, राधेश्याम सिंह, नंदलाल मास्टर, जागृति राही, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, विनय राय मुन्ना, आम आदमी पार्टी के मुकेश सिंह, विनोद जायसवाल, एनसीपी के रवि दत्त मिश्रा, मनीष, अनूप श्रमिक, रंजू सिंह, राष्ट्रीय शराबबंदी आंदोलन के नेता लोकतंत्र सेनानी सुल्तान सिंह आदि लोग शामिल रहेंगे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment