“प्रो. आनंद कुमार का 75वां जन्मदिन : तिब्बत मुक्ति साधना को समर्पित जीवन

0
भारत-तिब्बत मैत्री संघ

भारत-तिब्बत मैत्री संघ के द्वारा प्रो. आनंद कुमार जी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गांधी आश्रम, हरिजन सेवक संघ, नई दिल्ली में “प्रो. आनंद कुमार जी के 75 वर्ष की सामाजिक-राजनीतिक विरासत” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रो. आनंद कुमार जी ने मुख्य वक्ता के रूप में “अहिंसा की आवाज़ – महात्मा गांधी और परम पावन दलाई लामा जी की भूमिका” विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम का प्रारंभ आचार्य येशी फुंसुक जी के बौद्ध मंगलाचरण और हरिजन सेवक संघ के स्कूल के बाल विद्यार्थियों की प्रार्थना से हुआ।

कार्यक्रम की पृष्ठभूमि बताते हुए भारत-तिब्बत मैत्री संघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल ठाकुर ने कहा कि प्रो. आनंद कुमार की सामाजिक-राजनीतिक विरासत महात्मा गांधी, डॉ. राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण की विरासत से जुड़ी हुई है, जिसमें समता, स्वतंत्रता और भाईचारे की भावना निहित है। प्रो. आनंद कुमार SYS के दिनों से ही इसके लिए सक्रिय रहे हैं और उन्होंने अपने सामाजिक जीवन का अधिकांश समय तिब्बत एवं हिमालय के लिए समर्पित किया है।

अपने संबोधन में आचार्य येशी फुंसुक जी ने प्रो. आनंद कुमार जी के तिब्बत मुक्ति साधना में योगदान का उल्लेख किया। परम पावन दलाई लामा जी के प्रतिनिधि श्री जिगमे जी, राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं हरिजन सेवक संघ के उपाध्यक्ष श्री राम नरेश यादव जी ने भी प्रो. आनंद कुमार को 75 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी और समाज में उनके कार्यों की सराहना की।

इसके अतिरिक्त जन्मदिन की बधाई संदेश धर्मशाला से सिक्योंग श्री पेन्पा सेरिंग, वरिष्ठ पत्रकार श्री अवधेश कुमार, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष भारत-तिब्बत मैत्री संघ श्री अमृत बंसोड़ तथा अन्य तिब्बत मित्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भेजे गए।

इस अवसर पर तिब्बत और परम पावन दलाई लामा जी के अहिंसा-संबंधी विचारों पर आधारित एक वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया।

सभा में भारत और तिब्बती समुदाय के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रमुख प्रतिनिधियों में प्रो. शशि शेखर सिंह, श्री अभय सिन्हा, श्री राम धीरज, श्री हरीश खन्ना, प्रो. निशा त्यागी, उर्मिला ताई, सुश्री ज्योत्स्ना राय, श्री विभूति मिश्रा, प्रो. राजेंद्र देशपांडे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री ताशी डिक्की ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोज कुमार ने प्रस्तुत किया। सभा का समापन समूह फोटो तथा बच्चों में केक और मिठाई के वितरण के साथ हुआ।

कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती बबीता कुमारी, सुश्री शिल्पा, श्री संजय राय (सेवक संघ), नावांग एवं मिगमा (भारत-तिब्बत समन्वय केन्द्र), श्री रणधीर गौतम, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. मनोज कुमार (भारत-तिब्बत मैत्री संघ) तथा आचार्य येशी फुंसुक जी का विशेष योगदान रहा।

संस्थागत सहयोग में भारत-तिब्बत मैत्री संघ के साथ भारत-तिब्बत समन्वय केन्द्र, परम पावन दलाई लामा जी का दिल्ली कार्यालय, हरिजन सेवक संघ, गांधी आश्रम, समता मार्ग, क्षेत्रीय तिब्बती महिला संघ और तिब्बती सेटलमेंट ऑफिस, मजनू का टीला, दिल्ली आदि संस्थाओं की भूमिका उल्लेखनीय रही।

प्रस्तुति – डॉ. मनोज कुमार, राष्ट्रीय महासचिव, भारत-तिब्बत मैत्री संघ 🌹


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment