डॉ. जी जी पारिख नहीं रहे!

0
GG Parikh

डॉ. जी जी पारिख नहीं रहे । आज 2अक्टूबर गांधी जयंती के दिन दुनिया से विदा हुए । जाते जाते भी अपना शरीर हॉस्पिटल को दान कर गए । अभी पिछले वर्ष जब इनका जन्म दिन 100 वर्ष पूरे होने पर मुंबई में मनाया गया था , तब उनसे मुलाकात हुई थी।

डॉ. पारिख स्वतंत्रता सेनानी थे । देश की आज़ादी के लिए इन्होंने संघर्ष किया। गिरफ्तार हुए और जेल गए । 9 अगस्त 1942 को गांधी जी के आह्वान पर अंग्रेजों ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ शुरू हुआ ।बम्बई के ग्वालिया मैदान में अरुणा आसफ अली ने जब तिरंगा झंडा फहराया उस वक्त अंग्रेज सरकार के द्वारा डॉ पारिख भी गिरफ्तार हुए। डॉ. जी जी पारिख एक सच्चे गांधीवादी , स्वतंत्रता सेनानी थे । इन्होंने गरीबों, वंचितों और समाज के उपेक्षित लोगों के लिए जीवन भर सार्थक कार्य और संघर्ष किए । स्वयं मेडिकल डॉक्टर थे और गरीबों की सेवा करते थे।

पनवेल में इन्होंने ‘यूसुफ मेहर अली सेंटर’ की स्थापना की जहां महिलाओं और लोगों को हाथ के काम सिखाए जाते हैं और स्कूल चलाए जाते है। इस तरह के सेंटर देश में कई अन्य जगहों पर भी चलाए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने 101 वर्ष का भरपूर सार्थक जीवन अंतिम समय तक बिताया फिर भी उनका न रहना तकलीफ दे रहा है । मैं अपने श्रद्धा सुमन उनको अर्पित कर रहा हूं। पारिख साहब हमेशा सब के दिलों में ज़िंदा रहेंगे । अलविदा पारिख साहब।
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏
हरीश खन्ना


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment