लोक शाही की के लिए लोक सहभाग का अनोखा प्रयोग

0

Govind Chavan

— गोविंद चव्हाण —

ज देश के संविधान, लोक शाही और स्वतंत्रता के मूल्योंकी अवनति या दुरावस्था से आप भली भाती परिचित है । इसके अनेक कारण है लेकिन कोई राजकीय सत्ता अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके देश की लोक – कल्याणकारी व्यवस्था को ही बर्बाद करने के लिए आमादा हो, तब हम भारत के लोग इन देश विघातक राजकीय शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर ही मुकाबला कर सकते हैं ।

देश की जनता खुद सबसे बड़ी लोकशाही की हकदार है । इसके बाद ही किसी दूसरे राजकीय पक्ष, संस्था, संगठन या व्यक्ति का हक बनता है । जनता के इस अधिकार को आप भी मानते हैं।

देश की जनता एकसाथ आ जाए, अपने निर्वाचन क्षेत्र में किस राजकीय पक्ष का प्रबाल्या है और जनता किस लोकप्रतिनिधि को चाहती है इनके चयन में जनता की भागीदारी हो, देश की जनताके मतों का विभाजन को रोका जाए और जनता को राष्ट्रीय स्तर का भरोसे का धर्मनिरपेक्ष राजकीय मित्र पक्ष का साथ मिल जाय तो हम भारत के लोग राजकीय सत्ता हासिल कर सकते हैं और कीतने भी शक्तिशाली, विषमतावादी, मनुवादी, तालिबानी, पूंजीवादी, अराजक राज्यसत्ता को हटा सकते हैं।

इस ख्वाबको हकीकत में बदलने का हम यवतमाल महाराष्ट्र के सालोखा परिवार के सभी साथी पूरा भरोसा और यकीन रखते है। यह प्रयोग हम यवतमाल जिले के जिला परिषद – पंचायत समिति आम चुनाव में आजमाना चाहते हैं, जो इसी महीने में जाहिर हो सकते हैं।

यवतमाल जिले में 62 जिला परिषद सदस्य और 1124 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र है। सलोखा परिवार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति – भटके जमाती प्रवर्ग, अल्पसंख्यक और अन्य खुला प्रवर्ग के विंग्स या सेल बनाए जाएंगे और उपलब्ध निर्वाचन क्षेत्र को ( जिले में उपलब्ध आरक्षण के अंदाजन देढ़ गुना प्रमाण में) आपस में बाट लेंगे :
1. सभी पिछड़ा वर्ग के लिए 80% और
2. अल्पसंख्यक और खुला प्रवर्ग के लिए 20%
(इनमें महिलाओं की भागीदारी 30 से 40 % होगी।)

जनता के मित्र पक्ष के रूप में हम नीचे के राजकीय पक्ष को देखते हैं जिनमे  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , रिपब्लिकन पार्टी – वंचित बहुजन आघाडी , कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया , शेतकरी कामगार पक्ष, अन्य सभी पूरोगामी विचारों के पक्ष यदि फ्री एंड फेयर चुनाव हुए, किसी भी प्रकार की मत चोरी, हेरा फेरी, ईवीएम घोटाला, मनी और मसल पावर का इस्तेमाल नहीं हुआ और 100 प्रतिशत मतदान हुआ तो हम यक़ीनन सभी के सभी चुनाव निश्चित तौर पर जीतेंगे । यह लोकतंत्र बचाओ मिशन यशस्वी करने के लिए सलेखा परिवार का नियोजन इस प्रकार है।

  • सलोखा परिवार का जिला स्तरीय समिती
  • प्रवर्ग निहाय जिला स्तरीय समितियां (सेल)
  • हर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्वतंत्र चुनाव समिति । (पंचायत समिति चुनाव क्षेत्र के साथ )

सभी राजकीय मित्र पक्ष और प्रवर्ग निहाय जिला स्तरीय समितियां अपने अपने प्रवर्गके संभाव्य उम्मीदवार- राजकीय पक्ष का सुझाव स्थानिक जिला परिषद चुनाव समिति को देगी। इन सभी के बारे में स्थानीक चुनाव सेमिति जनता से पूछ कर तथ्य और सबूत के साथ अपना अहवाल जिला स्तरीय समिति को भेजेगी ।

सालेखा परिवार जिला स्तरीय समिति अपना अंतिम निर्णय संबंधित राजकीय पक्ष या उनके गठबंधन को देगी और संबंधित राजकीय पक्ष का निर्णय अंतिम होगा। बशर्ते प्रत्याशी गुनहगार पार्श्वभूमि का ना हो।  सालेखा परिवार जनता के लिए स्वतंत्र प्रचार पत्र तैयार कर वितरित करेगा और लोगों को 100 % मतदान करने के बारे में, सलोखा परिवार के पुरस्कृत उम्मीदवार और राजकीय पक्षोंको मतदान करने के बारे में प्रबोधन करेंगे। सभी राजकीय मित्र पक्ष सहयोग करें कि अपने चुनाव चिन्ह पर जितना हो सके, सलोखा परिवार के सुझाए गए उम्मीदवारों को अपना प्रत्याशी बनाएं और जनता की इच्छा का आदर – सम्मान करें।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment