17 अक्टूबर। गोवा मुक्ति योद्धा डॉ. राममनोहर लोहिया जी की 54वीं पुण्यतिथि (12 अक्टूबर, 2021) पर ‘क्रांति-भूमि’ मडगांव (गोवा) के बाद डॉ. लोहिया की ‘विचार भूमि’ तथा ‘शब्द भूमि’ हैदराबाद में भी उनकी दुर्लभ पुस्तक ‘एक्शन इन गोवा’ के कोंकणी, मराठी एवं हिंदी संस्करणों का लोकार्पण किया गया। दक्कन की इस भूमि पर जहाँ सोशलिस्ट पार्टी का केंद्रीय कार्यालय हुआ करता था, वहीं विचार निर्माण के लिए मैनकाइंड, चौखम्भा, जन एवं कल्पना जैसी पत्रिकाएँ भी प्रकाशित होती थीं।
डॉ. लोहिया की 54वीं पुण्यतिथि पर गोवा और हैदराबाद में 75 वर्षों बाद ‘एक्शन इन गोवा’ किताब का भारतीय भाषाओं में प्रकाशित कर उसका लोकार्पण होना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
लोहिया विचार मंच, हैदराबाद द्वारा कृष्णदेव राय तेलुगू भाषा निलयम, सुल्तान बाजार, हैदराबाद में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. राममनोहर लोहिया द्वारा लिखित पुस्तकों के तेलुगू संस्करण का लोकार्पण मादाभुशी श्रीधर, पूर्व सूचना आयुक्त, नयी दिल्ली ने किया।
समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजवादी नेता एवं वारंगल से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से विधायक रहे पी.जनार्दन रेड्डी ने की। पुस्तक लोकार्पण समारोह में पूर्व न्यायाधीश एवं लोहिया विचार मंच, हैदराबाद के अध्यक्ष श्री टी. गोपाल सिंह, सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता निरूपा रेड्डी, के. नारायण, रामदास, अभिषेक रंजन सिंह, पासम यादगिरी, घनश्याम यादव आदि ने वरिष्ठ समाजवादी चिंतक रावेला सौमैया द्वारा तेलुगू में डॉ. लोहिया की महत्त्वपूर्ण रचनाओं के संकलन का लोकार्पण किया।
समारोह में डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित डॉ. लोहिया की दुर्लभ पुस्तक ‘एक्शन इन गोवा’के हिंदी, मराठी और कोंकणी संस्करणों का भी विमोचन किया गया। डॉ. लोहिया के पुण्य-स्मरण में आयोजित पुस्तक लोकार्पण का यह कार्यक्रम लोहिया विचार मंच, हैदराबाद के तत्त्वावधान में अध्यक्ष टी.गोपाल सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
12 अक्टूबर को लोहिया की 54वीं पुण्यतिथि पर उनकी दुर्लभ पुस्तक (मूल रूप से अंग्रेजी में) ‘ऐक्शन इन गोवा’ के कोंकणी, मराठी और हिंदी संस्करणों का लोकार्पण क्रांतिभूमि मडगांव (गोवा) स्थित रवींद्र भवन में किया गया। चार महीने पूर्व ‘एक्शन इन गोवा’ (अंग्रेजी) का लोकार्पण पणजी में गोवा क्रांति दिवस (18 जून, 2021) को मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत, वरिष्ठ शोध पत्रकार संदेश प्रभुदेसाय, रवींद्र केलकर ज्ञान मंदिर के प्राचार्य एवं प्रसिद्ध कोंकणी लेखक अंनत अग्नि ने किया था।
बीते चार महीनों में ‘एक्शन इन गोवा’ को तीन भारतीय भाषाओं में अनूदित-प्रकाशित कर उनकी 54वीं पुण्यतिथि पर लोकार्पित किया गया। साढ़े सात दशकों के बाद गोवा सत्याग्रह पर एक मौलिक दस्तावेज ‘एक्शन इन गोवा’ को पुनर्प्रकाशित करने काप्रशंसनीय कार्य डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन ने किया।
रवीन्द्र भवन, मडगांव में आयोजित लोकार्पण समारोह में राष्ट्र सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेश खैरनार, रवींद्र भवन के अध्यक्ष दामोदर नायक, मराठी दैनिक नवप्रभा के संपादक एवं एक्शन इन गोवा के मराठी अनुवादक परेश वासुदेव प्रभु, भाषाविद एवं एक्शन इन गोवा के कोंकणी संस्करण के अनुवादक दामोदर घाणेकर, कोंकणी भाषा मंडल की अध्यक्ष अन्वेषा सिंगबाल, रवींद्र केलकर ज्ञान मंदिर के प्राचार्य अनंत अग्नि, 18 जून क्रांति दिन समिति के अध्यक्ष पराग रायकर और डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक रंजन सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कोंकणी अनुवादक नारायण देसाई, डॉ. जुलियाओ मेनेजिस के भतीजे रवि जेफ्रीनो मेनेजिस के अलावा रवींद्र केलकर ज्ञान मंदिर के कई छात्र एवं छात्राओं की मौजूदगी रही।
राष्ट्रीय विचार मंथन
पहले 18-19 जून, 2021 को मडगांव स्थित रवींद्र भवन में ‘राष्ट्रीय विचार मंथन’ आयोजित करने की तारीख़ तय हुई थी। लेकिन कोरोना की वजह से तीन महीने आगे की तिथि (18-19 सितंबर, 2021) निर्धारित की गयी, फिर कोरोना दूसरी लहर की वजह से एक बार फिर कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ायी गयी है। अब दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय विचार मंथन’ 27-28 नवंबर, 2021 को निर्धारित है।