11 फरवरी। समाजवादी जन परिषद ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील की है। सजप ने कहा है कि सारा देश उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की तरफ बड़ी उम्मीद से देख रहा है, क्योंकि भाजपा और आरएसएस के राज में हमारे लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की बहुत संगठित और बहुत तेज कोशिश चल रही है। आरएसएस द्वारा नियंत्रित भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार कहे जानेवाले संगठन देश में हर कहीं और हर स्तर पर सांप्रदायिकता का जहर घोलने में लगे हैं, यह देशतोड़क प्रवृत्ति है जिससे संघ परिवार बाज नहीं आ रहा है।
इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर नाकाम रही है, फिर उत्तर प्रदेश में तो योगी सरकार ने भय और आतंक का राज बना रखा है। सारे मेहनतकश तबके दुखी और परेशान हैं। उत्तर प्रदेश का चुनाव इस कुशासन से मुक्ति पाने तथा अपने लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई को मजबूत करने का मौका है।
समाजवादी जन परिषद द्वारा जारी पूरी अपील इस प्रकार है-
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.