झारखंड के बेरमो में कोयला श्रमिकों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

0

10 जुलाई। अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ और आजसू पार्टी के सदस्य फुसरो के करगली गेट पर लगातार तीसरे भी भूख हड़ताल पर हैं। यह भूख हड़ताल सीसीएल, डीवीसी प्रबंधन एवं राज्य सरकार से 14 सूत्री माँगों को लेकर है। हड़ताल के तीन दिन हो गये लेकिन सीसीएल, डीवीसी और राज्य सरकार की तरफ से अनशनकारियों से वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की गयी। लिहाजा अनशन पर बैठे लोगों की हालत नाजुक होती जा रही है।

आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष महतो ने कहा, कि सीसीएल प्रबंधन एवं राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा पूर्व में लिखित आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद आम जनता को दैनिक सुविधाओं से वंचित रखा गया है। जनहित में सीसीएल, डीवीसी, राज्य सरकार से 14 सूत्री मांगपत्र पर पत्राचार किया गया है। यदि उक्त माँगों के आलोक में सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो 12 जुलाई से सीसीएल के तीनों क्षेत्र कथारा, ढोरी, बीएंडके तथा डीवीसी के ट्रांसपोर्ट कार्यों को बंद कर दिया जाएगा।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment