1 सितंबर। बिहार से एक बार फिर नौकरी माँगनेवाले अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज की तस्वीरें आई हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के परीक्षार्थियों को बुधवार, 31 अगस्त को पुलिस की लाठियाँ खानी पड़ीं। अभ्यर्थी एग्जाम पैटर्न में हुए बदलाव का विरोध कर रहे थे, जिस दौरान पुलिस ने पटना म्यूजियम के पास प्रदर्शनकारियों को रोका और फिर लाठियाँ चलाकर खदेड़ दिया।
गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं बीपीएससी परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का छात्र लगातार विरोध कर रहे थे। इसी के चलते हजारों छात्र प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे। पटना में बीपीएससी ऑफिस के सामने अभ्यर्थी परसेंटाइल सिस्टम का विरोध और एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों की पुलिस से झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई छात्रों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। पुलिस ने अभ्यर्थियों के नेता दिलीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, कि इसी महीने पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसकी आलोचना हो रही है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.