पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने की भूख हड़ताल

0

12 अक्टूबर। मैकेनिकल अधिकारियों द्वारा नियम के विरुद्ध विद्युत एवं यांत्रिक कर्मचारियों को चार्जशीट देकर दंडित किये जाने के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने बुधवार को भूख हड़ताल की। यूनियन ने आरोप लगाते हुए कहा, कि अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस वजह से कर्मचारियों का समूचा परिवार भी अवसादग्रस्त है।

‘हिंदुस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता के निर्देश पर विद्युत एवं यांत्रिक शाखा के कर्मचारियों ने मंगलवार को एक बैठक की थी। जिसमें शाखा के लोगों ने भूख हड़ताल करने का फैसला किया था। बैठक में संजय मालवीय, हेमन्त शर्मा, विनय श्रीवास्तव, विनोद यादव, अमरेश, एमआर खान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment