बोकारो में ग्रामीण रैय्यत अधिकार मोर्चा ने चलाया जन-धन सहयोग कार्यक्रम

0

12 दिसंबर। रविवार को बोकारो ग्रामीण रैय्यत अधिकार मोर्चा की संयोजक मंडली ने पिपराटांड़ में ग्राम जन धन सहयोग का कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम के दौरान मोर्चा को ग्रामीणों ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मोर्चा के अरविंद कुमार ने मीडिया के जरिये बताया, कि अब नौजवानों को अपने हक की लड़ाई को एकजुट होकर ही लड़ना होगा। मोर्चा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया।

मो.रियाजउद्दीन ने बोकारो ग्रामीण रैय्यत अधिकार मोर्चा के इस आंदोलन को कामयाब करने के लिए तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। मो.कमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि हम धनघरी के खतियानी घरों को जिस प्रकार रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमणकारी घोषित कर तोड़ा है, इसी तरह कल किसी और गाँव को निशाना बनाया जाएगा। कहा कि यह आंदोलन लगातार 78 दिनों से जारी है, और तब तक जारी रहेगा, जब तक सफलता हासिल न हो जाए।

Leave a Comment