झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने धरना कर दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

0

15 दिसंबर। मजदूरों एवं विस्थापितों की 26 सूत्री माँगों को लेकर गुरुवार 15 दिसंबर को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने ब्लॉक-2 क्षेत्रीय कार्यालय में धरना दिया। धरना के बाद कोल इंडिया अध्यक्ष के नाम महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय सचिव रंजीत महतो ने मीडिया के हवाले से बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन सीएसआर फंड एवं जिला खनिज फंड से विस्थापित प्रभावित गाँवों में समुचित विकास कराने की बजाय उनकी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी कर रहा है।

खनन से प्रभावित गाँवों में फैल रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि 15 दिनों के अंदर प्रबंधन ने माँगों पर सकारात्मक पहल नहीं की तो झाकोमयू चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। मौके पर क्षेत्रीय सचिव रंजीत महतो, फालगुनी दूबे, श्यामसुंदर भुइंया, विजय कुमार महतो, संजय प्रमाणिक, रितेश अग्रवाल, मो. अशरफ, नारायण रजवार, अशोक रवानी, मो. इशरार आदि मौजूद थे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment