देश में बेरोजगारी 16 महीने के उच्च स्तर पर, राज्यों में हरियाणा अव्वल

0

4 जनवरी। भारत में बेरोजगारी दर ने पिछले 16 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब बेरोजगारी दर अपने उच्चतम स्तर 8.3% पर पहुँच गई है। यह 2022 में बेरोजगारी दर का सबसे ऊंचा आँकड़ा है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी(CMIE) के आँकड़ों से यह जानकारी मिली है। आँकड़ों के मुताबिक, नवंबर में बेरोजगारी की दर आठ प्रतिशत थी, जबकि सितंबर में यह सबसे कम 6.43 प्रतिशत थी। वहीं अगस्त में यह 8.28 प्रतिशत पर थी, जो इस साल का दूसरा सबसे ऊंचा आँकड़ा है। दिसंबर में देश में शहरी बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत थी। वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत थी। राज्यों में 37.4 प्रतिशत की बेरोजगारी दर के साथ हरियाणा अव्वल है। उसके बाद राजस्थान(28.5 प्रतिशत), दिल्ली(20.8 प्रतिशत), बिहार(19.1 प्रतिशत) और झारखंड (18 प्रतिशत) का नंबर आता है।

वहीं उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 4.3% है। मुख्यमंत्री योगी ने जब 2017 में पहली बार शपथ ली थी, तब बेरोजगारी दर 2.4% थी। सबसे कम बेरोजगारी दर महाराष्ट्र(3.1%), मेघालय (2.7%), कर्नाटक(2.5%), गुजरात (2.3%), ओड़िशा (0.9%) में देखने को मिली। CMIE के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश व्यास ने NDTV के हवाले से बताया, कि “आँकड़ों में सबसे अहम है कि दिसंबर में रोजगार दर बढ़कर 37.1 फीसदी हो गई है, जो जनवरी 2022 के बाद से सबसे अधिक है।” वहीं विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते बेरोजगारी दर अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी है।

Leave a Comment