19 मार्च। हरियाणा के मानेसर में बेलसोनिका यूनियन व प्रबंधन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच प्रबंधन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए यूनियन के तीन पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया। जिसका विभिन्न संगठनों और यूनियनों ने विरोध किया है। श्रमिकों ने विरोध करते हुए प्रबंधन से कहा कि यूनियन पदाधिकारियों को यूनियन ऑफिस में आने से नहीं रोक सकते। हम सभी अंतिम दम तक संघर्ष जारी रखेंगे।
बेलसोनिका यूनियन अध्यक्ष मोहिंदर कपूर ने ‘मेहनतकश न्यूज’ के हवाले से बताया कि हमें संघर्षं का रास्ता अपनाये हुए एक दशक से ऊपर हो गया है। हमारी एकता को तोड़ने और यूनियन को खत्म करने का षड्यंत्र लगातार जारी है। हमारा संघर्ष यूनियन और ठेका मजदूरों को लेकर था। हम चाहते हैं कि स्थायी और अस्थायी मजदूरों को समान हक मिले। मारुति प्रबंधन को स्थायी और ठेका मजदूरों की एकता रास नही आई, और उसने एक षड्यंत्र कर यूनियन पर हमला किया।
इस मामले पर बेलसोनिका यूनियन महासचिव अजित सिंह ने मीडिया के हवाले से बताया कि आज बेलसोनिका प्रबंधन द्वारा बेलसोनिका मजदूरों पर जो हमला है, वह छोटा हमला नहीं है, क्योंकि बेलसोनिका यूनियन अपने मजदूरों मे कोई भेदभाव नहीं करती है। उसकी नजर में कम्पनी में काम करने वाला हर मजदूर समान है, और सबके अधिकार बराबर हैं।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.