19 अप्रैल। देश की बड़ी एप बेस्ट कंपनी में से एक जोमैटो के स्वामित्व वाले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के डिलीवरी श्रमिक बीते एक सप्ताह से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हड़ताल पर चले गए हैं, और अधिकतर डार्क किचन को बंद कर दिया है। दरअसल ब्लिंकिट के लिए काम करने वाले श्रमिक(डिलीवरी राइडर्स) कंपनी की नई पेआउट पॉलिसी से नाराज हैं। ब्लिंकिट ने ₹50 प्रति ऑर्डर की डिलीवरी से घटाकर ₹25 कर दिया था, और अब उसे भी घटाकर ₹15 प्रति डिलीवरी कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक यह कंपनी देश के 20 शहरों में अपने 400 स्टोर्स संचालित करती है।
इन 400 स्टोर्स में 200 स्टोर्स देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्थित हैं। जिनमें ज्यादातर जगहों पर हड़ताल हुई है। डिलीवरी रेट घटाने से ब्लिंकिट राइडर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि नई वेतन पॉलिसी की वजह से अब उनकी आमदनी 40 से 50 फीसदी तक घट गई है। पहले जहाँ ये श्रमिक 12 घंटे काम करने के बाद 1200 रुपये तक कमा लेते थे, वहीं अब नई नीति के आने से यह घटकर 300-400 रुपये तक रह गई है। ऊपर से पेट्रोल आदि का पूरा खर्च भी इन श्रमिकों को ही उठाना पड़ता है।
(‘मेहनतकश’ से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.