27 अप्रैल। झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के सैकड़ों आदिवासियों ने केरासूल प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए जमीन छीने जाने के खिलाफ रैली निकाली। इस दौरान विभिन्न गाँवों के सैकड़ों आदिवासी पारंपरिक हथियार, तीर धनुष, तलवार, लाठी लेकर निकले और प्रदर्शन किया। प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रैली सुभाष चौक से निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्ग होकर समाहरणालय के निकट पहुँचकर धरने में तब्दील हो गई। धरना को संबोधित करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कहा, कि जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। यहाँ पर जमीन के बदले सरकार जमीन दे, मुआवजा दे।