धनबाद में ग्रामीणों ने किया भौरा आउटसोर्सिंग परियोजना का कामकाज ठप

0

4 अगस्त। धनबाद में अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंडी कात्यानी भाषा संघर्ष समिति ने शुक्रवार को आउटसोर्सिंग परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन ने प्रबंधन के आग्रह पर धारा-144 लगा रखी थी। सुबह से ही पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। दोपहर में दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे आउटसोर्सिंग परियोजना पहुँचे व ट्रांसपोर्टिंग का काम भी बंद कर दिया गया। आंदोलनकारी जिला प्रशासन के विरोध में नारे लगा रहे थे। उनका कहना था कि उनकी जमीन पर बिना मुआवजा दिए कंपनी कोयला निकाल रही है। जमीन हमारी है, तो जिला प्रशासन धारा 144 कैसे लगा रहा है। यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment