9 अगस्त। दिल्ली के सोशलिस्ट पिछले 70 सालों से 9 अगस्त के क्रांतिकारियों की याद में प्रभात फेरी, जुलूस निकालते रहे हैं। आज भी प्रातः महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर नमन करने के बाद साथियों ने पैदल नारे लगाते हुए ‘अगस्त क्रांति के शहीदों को भूलो मत, भूलो मत, 42 के शहीदों को भूलो मत भूलो मत’, ‘अंधेरे के तीन प्रकाश, गांधी लोहिया जयप्रकाश’, ‘महात्मा गांधी अमर रहें अमर रहें, इंकलाब जिंदाबाद, अरुणा लोहिया जयप्रकाश, नारा लगाते हुए आचार्य नरेंद्रदेव के मूर्ति स्थल गुलाब वाटिका तक जुलूस निकाला। मूर्ति स्थल पर आचार्य जी की आदमकद प्रतिमा पर विशेष रूप से तैयार की गई फूलमाला उनके गले में पहनाई गई। सभी साथियों ने आचार्य जी को श्रद्धा सुमन व्यक्त किए।
इसके बाद फिरोज शाह कोटला के पीछे के मैदान में सभा करके आज के दिन का इतिहास, उसका महत्व तथा उससे प्रेरणा लेने का आह्वान वक्ताओं ने किया। सभा की अध्यक्षता दिल्ली के वरिष्ठ सोशलिस्ट नेता प्रोफेसर राजकुमार जैन ने की। सभा में वरिष्ठ सोशलिस्ट इतिहासकार डॉ भगवान सिंह, डॉ हरीश खन्ना, साझा मंच के संयोजक संजय कनौजिया, प्रोफेसर अरमान अंसारी, श्यामजी त्रिपाठी, दिल्ली नगर निगम के पार्षद राकेश कुमार, पत्रकार अतुल कुमार आदि ने प्रकाश डाला। अंत में सभा के संयोजक राकेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.