आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के किसान भाजपा को सबक सिखाएंगे – बीआर पाटिल

0

# केंद्र सरकार अडानी और अंबानी का 10 लाख करोड़ रु माफ कर सकती है तो कर्नाटक के 55 लाख किसानों का कर्जा क्यों माफ नहीं करती? – डॉ. सुनीलम

21 अगस्त। किसानों की कर्जमाफी (एकमुश्त समझौते) की मांग को लेकर कर्नाटक के बेल्लारी जिले में ग्रामीण बैंक के सामने 8 माह से चल रहे कर्नाटक रैयत संघ के धरना स्थल पर 21अगस्त सोमवार को विशाल किसान रैली और प्रदर्शन का आयोजन किया गया। किसानों ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले 5 किलोमीटर की बैलगाड़ी रैली निकाली। जिसमें हजारों बैलगाड़ी लेकर किसान शामिल हुए।

विधायक बीआर पाटिल, किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, रैयत संघ के अध्यक्ष नागेंद्र बड़गलपुर, कार्यकारी अध्यक्ष श्री चामरस पाटिल एवं समाजवादी नेता अलीबाबा ने बैलगाड़ी पर खड़े होकर किसानों का अभिवादन स्वीकार किया।

रैली को किसान नेता राकेश टिकैत ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि बेल्लारी के किसानों की लड़ाई संयुक्त किसान मोर्चा पूरी ताकत से लड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपरिहार्य कारणों से वे धरना में नहीं पहुंच पा रहे हैं लेकिन वे अवश्य ही बेल्लारी आएंगे ।

कर्नाटक के विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बीआर पाटिल ने कहा कि किसान ईमानदारी से एकमुश्त समझौता योजना लागू कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दूसरे राष्ट्रीयकृत बैंक इस योजना को लागू पहले ही कर रहे हैं।उन्होंने कहा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह 22 जिलों के 54 लाख किसानों को संकट के समय में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर रही हैं तथा राज्य से भाजपा के 26 सांसद हैं लेकिन 8 महीने से चल रहे किसानों के आंदोलन की वे उपेक्षा कर रहे हैं।

विधायक बीआर पाटिल ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर राकेश टिकैत, डॉ सुनीलम के साथ मिलकर दिल्ली के कर्नाटक भवन में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की थी तथा उन्होंने कल बैंगलोर में मुख्य सचिव, बैंक के अधिकारियों तथा किसानों के साथ मिलकर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि लोगों को यह गंभीरता से सोचने की जरूरत है कि कोई नेता, सांसद, विधायक, उच्च अधिकारी या बड़ा व्यापारी क्यों आत्महत्या नहीं करता? क्यों साढ़े सात लाख किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं?उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के किसान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे।

पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी अंबानी का 10 लाख करोड़ माफ कर सकती है लेकिन कर्नाटक के 55 लाख किसानों का 76 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने को तैयार नहीं है।

डॉ सुनीलम ने समाजवादी किसान नेता नंजुदस्वामी को याद करते हुए कहा कि कर्नाटक के किसानों को संघर्ष करने के लिए उन्होंने प्रेरित किया था तथा अब संयुक्त किसान मोर्चा देशभर के किसानों को कर्जा मुक्त कराने का कानून बनाने की लड़ाई लड़ रहा है

रैयत संघ के अध्यक्ष नागेंद्र बड़गलपुर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए सभी कार्यक्रमों को कर्नाटक में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी संगठन पूरी ताकत से लागू कराने का काम करते हैं।

किसान नेता माधव रेड्डी ने कहा, धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने यह तय किया कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद 24 अगस्त को फिर से एकत्र होकर आंदोलन की भावी रणनीति तय करेंगे।

धरना स्थल पर हुई सभा को को झांसी लक्ष्मी, आंध्रप्रदेश , एडवोकेट मल्लिकार्जुन रेड्डी, मंजे गौड़ा, एडवोकेट भास्कर राव, माधव रेड्डी, बसव राजू, रंगास्वामी, हनुमना गौड़ा आदि ने संबोधित किया।

– माधव रेड्डी
कर्नाटक राज्य रैयत संघ
9008462017

Leave a Comment