विरासत बचाओ न्याय यात्रा का पांचवां दिन

0

15 सितंबर। शुक्रवार को वाराणसी में विरासत बचाओ न्याय यात्रा सुंदरपुर चौराहे से शुरू होकर धीरेंद्र महिला महाविद्यालय, करौंदी, आदित्य नगर होकर चितईपुर चौराहे पर सभा समाप्त हुई। सभा में जागृति राही, नंदलाल मास्टर, राजेंद्र चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किये।

यात्रा में नारे लगाए जा रहे थे : देश बचाने निकले हैं, संविधान बचाने निकले हैं, विरासत बचाने निकले हैं, काशी बचाने निकले हैं, पर्यावरण बचाने निकले हैं, खेती बचाने निकले हैं, गांव बचाने निकले हैं।

सर्व सेवा संघ के मंत्री अरविंद सिंह कुशवाहा, मिर्जापुर के किसान नेता राजेंद्र चौधरी, लखनऊ के इंजीनियर आलोक सिंह, आशा ट्रस्ट के वल्लभाचार्य पांडेय, लोक समिति के नंदलाल मास्टर, विनोद जायसवाल, ध्रुव भाई बड़वानी, मऊ से अनोखे भाई, जागृति राही, संजय सिंह, अनूप श्रमिक, अरविंद अंजुम, शुभम मोदनवाल, अशोक आदि लोग यात्रा में शामिल हुए और प्रेरणा कला मंच के युवा साथियों ने गीत गाए और नारे लगाए।

– राम धीरज

Leave a Comment