ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान

0
Mahatma Gandhi

— श्रीनिवास —

ईश्वर, अल्लाह, गॉड या किसी नाम की अलौकिक सत्ता के अस्तित्व में मैं विश्वास नहीं करता. फिर भी गांधी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम..’ का यह टुकड़ा आज शेयर कर रहा हूं. इसलिए कि आज तीस जनवरी है- गांधी की शहादत का दिन. और इसलिए कि इस भजन के इसी हिस्से पर गांधी की हत्या को जायज मानने वाले नफरती गिरोह को चिढ़ है.

कुछ दिन पहले पटना के एक सार्वजनिक समारोह में भजन के इसी हिस्से पर इसी गिरोह के लोगों ने हंगामा किया था! इसलिए जरूरी मानता हूं कि आज, देश-दुनिया को ‘अभय’ का संदेश देने वाले गांधी को याद करते हुए इसे गाकर उस हत्यारी जमात को यह संदेश दिया जाये कि ‘गांधी’ अभी जिंदा है. किसी बंदूक में इतनी ताकत नहीं कि गांधी विचार की हत्या कर सके!
उनका ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे!

Leave a Comment