25 मार्च। एक भयावह घटना में, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गुंडों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति के चेहरे पर त्रिशूल उकेरा और उसे जातिसूचक गाली दी, केवल इसलिए कि उसने होली पर गलती से एक शराब का गिलास गिरा दिया था।
18 मार्च, 2022 को कांशीराम कॉलोनी निवासी आदेश को विशाल राणा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उसने अपने घर पर आने के लिए कहा, जहाँ कुछ लोग शराब पी रहे थे। यहाँ पहुँचने पर मौजूद लोगों ने आदेश से सफाई करने को कहा। आरोप है कि सफाई करते समय आदेश का पैर शराब के गिलास पर लग गया, जिससे गिलास में रखी शराब गिर गयी।
पत्रकार पीयूष राय द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में पीड़ित ने कहा, “टिंकू नाम के एक लड़के ने मेरी आँख पर मुक्का मारा। जब मैंने इसका विरोध किया तो तीन-चार लोगों ने मुझे पकड़ लिया। कुछ लोगों ने मेरा गला घोंट दिया, मुझे “च **र” कहा और कहा कि वे मुझे एक ऐसा सबक सिखाएंगे जिसे मैं कभी नही भूलूँगा।”
आदेश ने आगे बताया कि कैसे उसने एसिड अटैक का विरोध किया लेकिन असफल रहा। उसने दावा किया कि हमलावरों ने उसकी आँखों में केमिकल डालने की धमकी भी दी थी। आरोपी को ठग बताते हुए आदेश ने कहा कि उसे लोगों के हमले का डर है, खासकर जब से लोग उसके परिवार को बार-बार धमकाते हैं। उसने कहा कि वह दो लोगों को मेरठ में रहनेवाले के तौर पर जानता है लेकिन अन्य का नाम नहीं पता। इस घटना पर दलित समुदाय और समाजवादी पार्टी (सपा) ने आक्रोश व्यक्त किया है।
आदेश ने कहा कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिला पुलिस ने मीडिया के ध्यान में आने के बाद मामले को देखा। 24 मार्च को, एसएसपी आकाश तोमर ने स्थानीय मीडिया से बात की और कहा कि हिंसा दोस्तों के बीच असहमति का परिणाम थी।
तोमर ने कहा कि आदेश अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था, जिस पर उसका 10,000 रुपये बकाया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी इसी कर्ज से बचने का प्रयास कर रहे थे। आदेश के विकृत चेहरे पर दिखाई देने वाले निशान के लिए, अधिकारी ने कहा कि यह होली के रंगों का रिएक्शन था, एसिड का नही।
तोमर ने वीडियो में कहा, “हमने तीनों व्यक्तियों का मेडिकल (परीक्षण) किया और उनमें से किसी में भी एसिड की मौजूदगी नहीं पाई।”
हालांकि होली के रंगों को रसायनों के कारण त्वचा में संक्रमण और पित्ती का कारण माना जाता है, लेकिन सिंथेटिक रंगों से त्वचा को हल्का ब्लीच करने का कोई सबूत नहीं है जैसा कि वीडियो में आदेश के चेहरे को जूम इन करते हुए देखा जा सकता है।
(‘सबरंग इंडिया’ से साभार)