21 अप्रैल। झारखंड के राज्यपाल से मिलने करीब दो सौ किमी पदयात्रा कर सैकड़ों आदिवासी लातेहार के नेतरहाट टुटुआपानी आंदोलन स्थल से आएंगे। रांची, गुमला और लातेहार के सैकड़ों आदिवासियों का समूह 21अप्रैल से 25 अप्रैल तक पदयात्रा कर झारखंड राज्यपाल से मिलने रांची आएगा। इसकी जानकारी केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने दी।
सचिव ने बताया, कि लातेहार और गुमला के सैकड़ों आदिवासी आगामी 21 अप्रैल को लातेहार टुटुआपानी के धरनास्थल से पैदल यात्रा कर गुमला जिला के विभागों, प्रखंडों के रास्ते होते हुए रांची राजभवन पहुँचेगा और राज्यपाल को नेतरहाट फील्ड फायरिंग से होनेवाले नुकसान से अवगत कराएगा। उन्होंने बताया, कि इस संबध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उधर पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने राजभवन को इस बावत केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति द्वारा लिखित आग्रह पत्र जमा कर 25 अप्रैल को मिलने का समय माँगा है। इसके साथ-साथ रांची और गुमला के उपायुक्त को भी राजभवन पदयात्रा और उसके उद्देश्य की सूचना दी जा चुकी है। रतन तिर्की ने बताया पदयात्रियों के रांची जिला में प्रवेश की सूचना ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को भी दी जाएगी, ताकि संबधित थानों को सूचना मिल सके। सभी पदयात्री 24 अप्रैल को नगड़ी थाना क्षेत्र के सापारोम में विश्राम करेंगे और 25 अप्रैल को शांतिपूर्वक राजभवन की ओर चल पड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि सपारोम से पदयात्रियों को साथ देने के लिए रांची और आसपास के लिए आदिवासी और झारखंडी समुदाय भी जुड़कर राजभवन के समक्ष जमा होंगे।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.