24 अप्रैल। ‘दि क्लास फार गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन’ जिला फाजिल्का द्वारा स्थानीय नहरी कालोनी में अपनी माँगों को ले कर बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान जोगिन्द्र सिंह ने की और कर्मचारियों की माँगों संबंधी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में महासचिव सुखदेव सिंह ने चतुर्थ कर्मचारियों को माँगों के प्रति अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि दो महीने बीतनेवाले हैं, परंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दो वेतन नहीं मिले। इसके चलते कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार से माँग करते हुए कहा, कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गर्मी और ठंड की वर्दियाँ दी जाएँ, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, डीए की किस्तों का बकाया दिया जाए। इस मौके पर हरी चंद, काला राम, लाभ सिंह, दीप सिंह ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, कि यदि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वेतन जल्दी न मिला तो आनेवाले दिनों में कर्मचारी अपनी माँगों को लेकर धरना देने को मजबूर होंगे।
(‘सरहद केसरी’ से साभार)