9 जून। ट्यूबवेलों पर विद्युत मीटर लगाने व किसानों की अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने बागपत कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह ने चेतावनी दी है, कि अगर जल्द उनकी माँगें पूरी नहीं हुईं तो लखनऊ और दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन करेंगे। सरकार ढंग मे काम करे। हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद पर लोगों को गुमराह करके सरकार वोट ले रही है।
किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुँचे थे। पूरन सिंह ने कहा, कि सरकार ने चुनाव के वक्त वायदा किया था कि बिजली फ्री देंगे लेकिन बिजली फ्री तो सरकार ने नहीं दी बल्कि घरों मे जा जाकर छापेमारी की जा रही है, जिससे महिलाएं और बच्चे परेशान हैं।
पूरन सिंह ने राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा, कि आंदोलन करना हमारा अधिकार है, और किसान लोकतंत्र को बचाने की भी लड़ाई लड़ेंगे।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.