विभिन्न माँगों को लेकर राजस्थान के बीकानेर में किसान महापंचायत

0

30 अगस्त। काले कृषि कानूनों को वापस करवाने में भारतीय किसान यूनियन और किसान नेता राकेश टिकैत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अब टिकैत किसानों की समस्या को लेकर संपूर्ण देश का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को टिकैत राजस्थान के बीकानेर पहुँचे जहाँ जिला कलेक्ट्रेट में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया। अमर उजाला की एक खबर के मुताबिक, राकेश टिकैत ने कहा, किसानों की अनगिनत समस्याएँ हैं, जिनपर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा, देश आंदोलन से ही आगे बढ़ सकता है।

इन मुख्य मुद्दों पर किया गया महापंचायत का आयोजन-

1) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गांरटी कानून लागू हो।
2) बिजली संशोधित बिल 2022 पर रोक लगे।
3) दूध और अन्य खाद्य पदार्थ जीएसटी मुक्त हों और दूध का लाभकारी मूल्य तय हो।
4) फसल बीमा का उचित मुआवजा समय पर मिले।
5) स्थानीय मुद्दों में भडारण और डूंगरगढ़ क्षेत्र को नहर से जोड़ा जाए।
6) श्रीडूंगरगढ़ बीदासर सड़क पर रेल ऑवर ब्रिज बने।
7) नहरी क्षेत्र में रेग्यूलेशन नियमित हो।
8) अग्निपथ/अग्निवीर योजना रद्द हो।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment